top of page

प्रदेश व्यापी आह्वान🔥ज्ञापन 19.11.2025अन्याय के खिलाफ— एकजुट आवाज

  • Writer: PANKAJ Ojha
    PANKAJ Ojha
  • Nov 27
  • 1 min read

🔥प्रदेश व्यापी आह्वान🔥

ज्ञापन 19.11.2025

अन्याय के खिलाफ— एकजुट आवाज

#राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर)


सभी साथियों को सादर नमस्कार

साथियों

पूरे प्रदेश भर में SIR कार्यक्रम में लगे बीएलओ साथी असहजता महसूस कर रहे हैं । अव्यावहारिक लक्ष्यों, निरंतर दबाव और बार-बार सस्पेंशन की धमकियों ने बीएलओ की कार्यस्थितियों को असहनीय बना दिया है।

इसी अमानवीय दबाव के कारण बीएलओ श्री मुकेश जांगिड़ की दर्दनाक मृत्यु पूरे सिस्टम पर बड़ा सवाल है।


राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर माँग करता है—

▪️प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच

▪️ दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई

▪️परिवार को ₹1 करोड़ आर्थिक सहायता

▪️मानवीय, स्पष्ट एवं व्यवहारिक दिशा-निर्देश तत्काल लागू हों

▪️प्रत्येक ग्राम पंचायत पर BLO का पद सर्जित हो

▪️कार्य समय— मानक अनुसार बीएलओ से निर्धारित कार्य घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जावे न की मशीन की तरह

▪️राजकीय अवकाश सहित सप्ताह में एक दिन रविवारीय अवकाश सुनिश्चित किया जावे

▪️ मैपिंग ऑनलाइन कार्य के लिए स्वयं के फोन की बजाय टैब उपलब्ध करवाए जा

▪️ राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत गांव, गरीब मजदूर, किसान, कमजोर के विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखा जावे

बीएलओ साथियों पर बढ़ते प्रशासनिक उच्च टारगेट दबाव,उनके मानवीय अधिकारों के संरक्षण तथा जयपुर के बीएलओ साथी आत्महत्या प्रकरण को लेकर को लेकर रोष प्रकट प्रकट कर कल 19.11.2025 बुधवार को प्रत्येक जिला/ उपखंड मुख्यालय के के मार्फत माननीय मुख्य शिक्षा एवं माननीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा

आप सब की भागीदारी के लिए

सादर आग्रह है

कृष्ण बारूपाल

प्रदेश अध्यक्ष

सोहन जोहरम

प्रदेश महामंत्री

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर)

Comments


bottom of page