top of page

अवकाश : प्रश्न-उत्तर

  • Writer: PANKAJ Ojha
    PANKAJ Ojha
  • Jul 29
  • 1 min read

प्रश्न:-एक शिक्षक द्वारा मेडिकल अवकाश पर होने से 4 जुलाई को पुनः जॉइन किया । इनका जुलाई के वेतन में इंक्रीमेंट का लाभ 4 तारीख से मिलेगा अतः इनके जुलाई का बिल कैसे बनाये ? 3 दिन पुराना वेतन और चौथे दिन से नया वेतन इंक्रीमेंट के साथ बिल कैसे बनेगा?


उत्तर:-कोई कार्मिक एक जुलाई को CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के अवकाश पर रहने पर इनके वार्षिक वेतनवृद्धि नियमानुसार एक जुलाई को ही स्वीकृत होती है परंतु इंक्रीमेंट क़ा आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः जॉइन करने की तिथि से मिलता है।


2▪️इस केस मे कार्मिक 1 से 3 जुलाई तक चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर परिवर्तित अवकाश पर है अतः इनके जुलाई का वेतन बिल निन्म दो तरीके से बनेगा:-


1:-जुलाई का पूरा वेतन पुरानी बेसिक से पहले बना लेवे उसके बाद इंक्रीमेंट लगा कर 4/7/25 से 31/7/25 तक का डिफरेन्स शीट बना कर इंक्रीमेंट एरियर का बिल सैलरी एरियर से बनावे।


2▪️दूसरा तरीका यह है कि एक तारीख के बाद पुरानी बेसिक के अनुसार 1 से 3 जुलाई के 3 दिन का बिल पार्शियल पे से बनावे एवं उसके बाद इंक्रीमेंट बेसिक ifms 3 पर अपडेट कर 4 से 31 जुलाई तक के 28 दिन का पार्शियल पे से दूसरा बिल बनावे।


आपको जो उचित लगे उसके अनुसार बिल बनावे इस स्थिति में एक ही बिल बनाया जाना सम्भव नही है।

Recent Posts

See All
कर्मचारी के हस्ताक्षर बदलने की क्या प्रक्रिया है व हस्ताक्षर हिन्दी मे हो या अंग्रेजी में ?

🔰आवश्यक जानकारी🔰 05/08/2025 1 प्रश्न:-कर्मचारी के हस्ताक्षर बदलने की क्या प्रक्रिया है व हस्ताक्षर हिन्दी मे हो या अंग्रेजी में ?...

 
 
 

Comments


bottom of page