top of page

निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को सौपा मांग-पत्र....

  • Writer: PANKAJ Ojha
    PANKAJ Ojha
  • Jul 18
  • 2 min read

Updated: Jul 19

बीकानेर @ राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण बारूपाल के नेतृत्व में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान हेतु एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
बीकानेर @ राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण बारूपाल के नेतृत्व में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान हेतु एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

बीकानेर

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौपा मांग-पत्र....

वाइस प्रिंसिपलडीपीसी हेतु अस्थाई पात्रता सूची जारी


बीकानेर @ राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण बारूपाल के नेतृत्व में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान हेतु एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

संगठन के प्रदेश महामंत्री सोहन जोहरम ने अवगत कराया कि शिक्षक समुदाय अपनी संवैधानिक, सेवा-सम्बंधी एवं शिक्षण व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिससे शिक्षक समुदाय में रोष व्यापक है।

उन्होंने मांग की कि उप प्राचार्य पद की सत्र 2023-24 व 2024-25 की लंबित डीपीसी शीघ्र की जाए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इस पद को बरकरार रखा जाए वहीं वरिष्ठ अध्यापक पद की विगत 5 सत्रों की डीपीसी लंबित है, जिससे योग्य शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह गए। अत्यंत दुखद है कि अनेक पात्र शिक्षक सेवा काल में बिना एक भी पदोन्नति लाभ के सेवानिवृत हो गए जिससे न केवल उनका मनोबल प्रभावित हुआ बल्कि शासन द्वारा घोषित करियर संवर्धन के अधिकार का भी हनन हुआ है।

इसके साथ ही व्याख्याता पद की विभिन्न विषयों की तीन सत्रों की लंबित डीपीसी को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

ज्ञापन में लिखा कि हाल ही में हुई प्राचार्य डीपीसी के पश्चात यथास्थान कार्यग्रहण से रिक्त हुए व्याख्याता/उप प्राचार्य पदों को व्याख्याता/ उपप्राचार्य डीपीसी में समाविष्ट किया जाए तथा

तृतीय श्रेणी, समस्त संवर्ग सहित टीएसपी क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों का नॉन- टीएसपी में स्थानांतरण किया जाए।

संगठन ने माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू कर आवश्यकतानुसार पद सृजित किए करने,

शिक्षकों को बीएलओ सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णत: मुक्त करने,

सेवा नियम 2021 से पूर्व असम्मान विषय में पीजी मे प्रवेश ले चुके वरिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति में शिथिलन दी जाने,

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में महंगाई के अनुरूप बढ़ोतरी की जाने तथा वाणिज्य,कला व कृषि स्नातक शिक्षकों को पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने लंबित डीपीसी को लेकर रोष प्रकट किया इस पर निदेशक ने लंबित डीपीसी सहित संगठन की मांगों पर को प्राथमिकता से बहुत जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया ।

इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल संयुक्त निदेशक महेंद्र शर्मा से मिला तथा तृतीय श्रेणी वरिष्ठता सहित द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की तथा सत्र 2015 से 2022 तक की मंडल वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल गोयल, पूर्व सभाध्यक्ष मोडाराम कडेला, पूर्व महामंत्री केसरीचंद जनागल , प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर कोलासर, महामंत्री (निदेशालय) दीनदयाल जनागल, प्रदेश मंत्री गणपत राज ब्यावत, बीकानेर जिला अध्यक्ष बृजेश पंवार,कोषाध्यक्ष मुकेश सेवलिया, कार्यालय मंत्री साजिद अहमद,बलवीर खत्ती सहित संगठन पदाधिकारी शामिल रहे.

वार्ता का दृश्य
वार्ता का दृश्य

Comments


bottom of page